Benefits of pomegranate

अनार खाने के फायदे

शरीर को फिट और स्वस्थ रखने के लिए वैसे तो लगभग सभी फलों के रस लाभकारी है लेकिन अनार का रस खासतौर पर वजन घटाने में मदद करता है , अनार को आपको अपनी आहार योजना में शामिल करना चाहिए । अनार खाने से पेट के आसपास की चर्बी कम हो जाती है । अनार जूस के बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ है ।
 अनार के फायदे 
              रक्त बढ़ाने में अनार हैं सहायक खून का स्तर बढ़ाने के लिए डॉक्टर सबसे पहले अनार खाने के लिए कहते हैं | अनार के बीज शरीर के लिए बहत फायदेमंद होते हैं | इससे रक्त बनता हैं | एनीमिक मरीज के लिए अनार बहुत जरुरी हैं ।

            रक्त के शुगर लेवल को कंट्रोल करता हैं अनार जूस में फ्रुक्टोज होता हैं जिससे रक्त का शुगर लेवल नहीं बढ़ता | अन्य फ्रूट और ज्यूस मधुमेह के रोगियों को कम खाने की सलाह दी जाती हैं लेकिन वे अनार का सेवन कर सकते हैं | अनार का रस आपके रक्त दबाव बनाए रखता है अनार का रस रक्त के दवाब को बनाये रखता हैं जिससे ब्लडप्रेशर नियत्रित रहता है | यह दिल के मरीज को बहुत अधिक लाभ देता हैं | रक्त वाहिकाओं की सूजन कम करता हैं |

  यह एक प्राकृतिक एस्प्रिन की तरह काम करता हैं | अनार खून को पतला रखता हैं रक्त के थक्के जमने नहीं देता । अनार का रस कैंसर के खतरे को कम कर देता है अनार शरीर में उपस्थित विषेले पदार्थो को शरीर से बाहर निकलता हैं इस तरह केंसर जैसी घातक बिमारियों को बढ़ने से रोकता हैं इसमें प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता हैं जो कि शरीर के टोक्सिंस को बाहर निकलता | WBC को मजबूत करता हैं | इस तरह अनार इम्यून सिस्टम को मजबूत करता हैं और रोगियों की रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता हैं इस तरह अनार के रोजाना सेवन से कैंसर पिढीत अपनी बीमारी को बढ़ने से रोकते हैं |

  यह ब्रेस्ट कैंसर में अधिक उपयोगी फल हैं | अनार का रस पाचन तंत्र को धरता हैं पेट , लीवर और हृदय की गतिविधी को दुरुस्त रखने में अनार सहायक फल हैं | इससे भूख बढ़ती हैं और प्यास कम लगती हैं इसलिए इसे गर्मी में बहुत फायदेमंद समझा जाता | इससे यूरिन संबंधी परेशानी ठीक होती हैं यह यूरिन के बहाव को सरल करता हैं | अनार में बहुत अधिक फाइबर होते हैं जो घुलनशील एवम अघुलनशील दोनों ही तरह के हैं | जिससे पाचन तंत्र अच्छा रहता हैं और इसके इसी गुण के कारण वजन कम करने में इसे सहायक फल माना गया हैं क्यूंकि इसमें सैचुरेटेड एसिड होता हैं और कॉलेस्ट्रोल नहीं होता |

 अनार में एंटी एजिंग तत्व अनार का रस त्वचा के लिए बहत हितकारी होता हैं इससे चेहरे पर झुर्रा नहीं आती सभी तरह लेकिन इसका रोजाना इस्तेमाल ही ऐसे प्रभाव देता हैं | यह चेहरे को दाग धब्बे और डार्क सकिल से भी बचाता हैं अनार का रस की त्वचा के लिए फायदेमंद हैं | यह सूखी त्वचा को अंतरिम नमी देता हैं जिससे चेहरे में निखार आता हैं यह तेलीय त्वचा के लिए भी फायदेमंद हैं यह पिम्पल से राहत दिलाता हैं | यह सीबम के उत्पादन को नियंत्रित करता हैं

  अनार के सेवन से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं अनार में वायरस और बैक्टेरिया से लड़ने का गुण पाया जाता हैं जिससे इम्युनिटी बढ़ती हैं | यह मुँह में पाए जाने वाले रोगाणुओं जिससे केविटी पनपती हैं , को भी खत्म करता हैं | अनार एक अकेला फल है जो एच.ई.वी संकरण को रोकता है | इस तरह अनार इम्यून सिस्टम को मजबूत करता हैं | अनार हृदय के लिए फायदेमंद फल हैं अनार शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है | खासतौर पर हदय के लिए |

  यह धमनियों को सुचारु रखने में सहायक हैं उस पर आने वाली सुजन को कम करता हैं | रक्त प्रवाह को नियंत्रित करता हैं साथ ही खून के थक्के जमने से भी रोकता है | यह सभी हृदय रोगियों के लिए बहुत जरुरी हैं यह शरी के कॉलेस्ट्रोल को भी नियंत्रित करता है हानिकारक कॉलेस्ट्रोल को लाभकारी कॉलेस्ट्रोल से बदल देता हैं | इस तरह यह हृदय के रोगियों के लिए राम बाण है । अनार हड्डी के रोगों में फायदेमंद हैं अनार ऑस्टियोआर्थराइटिस मरीज को विशेष तौर पर दिया जाता हैं यह कार्टिलेज को तोड़ने में सहायक होता है अनार के रस के सेवन से जोड़ो के दर्द या अन्य हड्डी के दर्द में राहत मिलती हैं क्यूंकि यह अंदरुनी और बाहरी सुजन को कम करता हैं |

   अनार का रस दिमागी बीमारी जैसे अल्जेरिया के मरीज के लिए भी फायदेमंद हैं | अनार किडनी के लिए भी एक अच्छा फल हैं यह यूरिन सिस्टम को संतुलित करता है और पथरी को भी नियंत्रित करता हैं | साथ ही पुरुषो के लिए बहुत फायदेमंद हैं इसके नियमित सेवन से यह पुरुष में मूत्र के साथ वीर्य की निकासी को नियंत्रित करता हैं

  गर्भवती महिलाओं के लिए अनार बहुत फायदेमंद हैं अनार गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत लाभकारी फल है । अनार में विटामिन और मिनरल के साथ फ्लोरिक एसिड पाया जाता है जो कि भूण के लिए एक अच्छा भोजन हैं यह भूण को सुरक्षा देता हैं साथ ही ब्लड फ्लो को नियंत्रि करता हैं | अनार में पोटेशियम की मात्रा होती हैं जो महिलाओं में होने वाले पैर के दर्द से उन्हें राहत देती हैं | अगर गर्भवती महिलायें अनार या अनार के रस का नियमित सेवन करत हैं तो प्री - मेच्यूर डेलिवरी का खतरा कम होता है और बच्चे का वजन भी सामान्य रहता हैं 1 अनार से हानि जिन लोगो को किसी भी तरह की एलर्जी हैं अनार का सेवन उस एलर्जी को बढ़ा सकता है । कुछ बिमारियों में ली जाने वाली मेडिसिन के साथ अनार को लेने से उसके नुकसान सामने आते हैं जैसे एड्स या मानसिक बीमारी में |

  अनार का रस इन्फ्लूएंजा , खांसी , और कब्ज से पीढित व्यक्ति को नहीं दिया जाना चाहिये । अनार ब्लडप्रेशर को नियंत्रित करता है अगर इसके सेवन के साथ मेडिसिन भी ली जाए तो इफ़ेक्ट गलत हो सकता हैं । क्यूंकि ब्लडप्रेशर पर फल और मेडिसिन दोनों अपना प्रभाव छोड़ेंगे

अनार के फायदे और उपयोग : 
अगर आपको याददाश्त सम्बन्धित समस्या है , तो आपको अनार नियमित खाना चाहिए . जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या हो , उनके लिए भी यह काफी उपयोगी है . यह जोड़ों को कमजोर नहीं होने देता है , यह हड्डियों को मजबूत बनाता है .
अनार खाने से चर्बी नहीं बढ़ती है . जी मचलने पर इसका जूस पीना फायदेमंद होता है . यह दस्त में भी असरदार है . अनार का जूस प्रोस्ट्रेट कैंसर से लड़ने में मदद करता है . गठिया के रोगी के लिए भी यह फायदेमंद है . अनार खून में ओक्सिजन की मात्रा बढ़ाता है . अनार शरीर में खून के थक्के नहीं बनने देता है .

यह शरीर में रक्त के बहाव को सामान्य रखने में मदद करता है . अनार आपको समय से पहले बूढ़ा नहीं दिखने देता है . गर्भवती महिला को हर दिन अनार का जूस पीना चाहिए . इससे बच्चे के कम वजन जैसी बीमारी का सामना नहीं करना पड़ेगा . अनार ब्रेस्ट कैंसर और फेफड़ो के कैंसर को रोकने में भी अहम भूमिका निभाता है .
    गर्मियों में अनार को अपने आहार में जरूर शामिल करना चाहिए . | अनार का सेवन दांतों से सम्बन्धित समस्याओं को नियंत्रित करने में मदद करता है . अनार त्वचा की नमी बरकरार रखने में मदद करता है . यह हमें कील मुहासों से बचाता है . इसके सेवन से त्वचा पर सूर्य की किरणों का नकारात्मक असर नहीं पड़ता है .
    आइये जाने इस गुणकारी फल के क्या - क्या लाभ है ? और ये किस समय किस बिमारी में रोगियों कि लिए उपयुक्त हैं । यह जानने के बाद आपकी परेशानी खत्म होगी । अनार कई गुणों का मालिक हैं इसके सेवन से कई रोगों से निजात मिलेगा !
   रक्त बढ़ाने में सहायक खून का स्तर बढ़ाने के लिए डॉक्टर सबसे पहले अनार खाने के लिए कहते है । अनार के बीज शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है इससे रक्त बनता हैं । एनीमिया मरीज के लिए अनार बहुत जरूरी है ।
   मधुमेह नियंत्रित करें अनार के रस में फुक्टोज होता हैं , जिससे रक्त का शुगर लेवल नहीं बढ़ता ! अधिकतर अन्य फल और उनके रस का सेवन मधुमेह के रोगियों को कम करने की सलाह दी जाती हैं लेकिन वे अनार का सेवन कर सकते हैं ।
   कैंसर के खतरे को कम करें अनार शरीर में उपस्थित विषैले पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता हैं , इससे यह कैंसर जैसी घातक बिमारियों को बढ़ने से रोकता हैं । इसमें प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो कि शरीर के टॉक्सीन को बाहर निकालता है ।
   पाचन तंत्र सुधारे पेट , लीवर और हृदय की गतिविधियों को दुरुस्त रखने में अनार सहायक है । इससे भूख बढ़ती हैं और प्यास कम लगती है । इसलिए इसे गर्मी में बहुत फायदेमंद समझा जाता है ।

English translation

Benefits of eating pomegranate


 While almost all fruit juices are beneficial to keep the body fit and healthy, but pomegranate juice especially helps in weight loss, pomegranate should be included in your diet plan.  Eating pomegranate reduces fat around the stomach.  Pomegranate juice has many health benefits.

 Benefits of pomegranate

 Pomegranates are helpful in increasing blood. To increase the level of blood, doctors first ask to eat pomegranate.  Pomegranate seeds are very beneficial for the body.  It makes blood.  Pomegranates are very important for anemic patients.
   Controls the sugar level of blood. Pomegranate juice contains fructose, which does not increase blood sugar level.  Other fruit and juices diabetic patients are advised to eat less but they can consume pomegranate.  Pomegranate juice maintains your blood pressure. Pomegranate juice maintains blood pressure, which keeps blood pressure under control.  It gives a lot of benefit to the heart patient.  Reduces inflammation of blood vessels

 It acts like a natural aspirin.  Pomegranate keeps the blood thin, does not allow blood clots to settle.  Pomegranate juice reduces the risk of cancer. Pomegranates release toxic substances present in the body, thus preventing fatal diseases like cancer. It contains abundant antioxidants that excrete toxins of the body.  Strengthens WBC.  In this way, pomegranate strengthens the immune system and increases the immunity of the patients against diseases, thus daily intake of pomegranate prevents the cancerous disease from growing.

 These are more useful fruits in breast cancer.  Pomegranate juice keeps the digestive system, pomegranates are helpful in keeping the stomach, liver and heart activities healthy.  This increases hunger and reduces thirst, so it is considered very beneficial in summer.  This alleviates urinary problems, it simplifies the flow of urine.  Pomegranate contains a lot of fiber which is both soluble and insoluble.  Due to which the digestive system is good and due to its properties, it has been considered a fruit in reducing weight because it contains saturated acid and does not contain cholesterol.
   Anti-Aging Ingredients in Pomegranate Pomegranate juice is very beneficial for the skin, it does not cause wrinkles on the face all the way, but its daily use gives such effects.  It also protects the face from stains and dark spots, pomegranate juice is beneficial for the skin.  It gives interim moisture to the dry skin, which improves the face, it is also beneficial for oily skin, it gives relief from pimples.  It controls the production of sebum.

 Consumption of pomegranate increases immunity, pomegranate has the properties of fighting viruses and bacteria, which increases immunity.  It also kills the microbes found in the mouth that cause cavity to thrive.  Pomegranate is the only fruit that prevents HEV hybridization.  In this way, pomegranate strengthens the immune system.  Pomegranates are beneficial for the heart; Pomegranate is very beneficial for the body.  Especially for Haday.

 This helps to keep the arteries smooth, reducing the swelling on it.  Controls blood flow as well as prevents blood clotting.  It is very important for all heart patients. It also controls the cholesterol in the body, replacing harmful cholesterol with beneficial cholesterol.  In this way it is the Ram arrow for the heart patients.  Pomegranate is beneficial in bone diseases. Pomegranate is specially given to the osteoarthritis patient. It is helpful in breaking the cartilage. The intake of pomegranate juice relieves joint pain or other bone pain as it helps the inner and outer pus.  Reduces.
   Pomegranate juice is also beneficial for patients with mental illness such as Algeria.  Pomegranate is also a good fruit for the kidney, it balances the urin system and also controls the stones.  Also it is very beneficial for men, due to its regular intake, it controls the clearance of semen with urine in men.

 Pomegranates are very beneficial for pregnant women. Pomegranate is very beneficial fruit for pregnant women.  Pomegranate contains fluoric acid along with vitamins and minerals, which is a good food for frying, it gives protection to the fetus as well as controls blood flow.  Pomegranate contains potassium which relieves them from the pain of the feet in women.  If pregnant women consume pomegranate or pomegranate juice regularly, then the risk of pre-mature delivery is low and the weight of the baby is normal.  Can increase.  In some diseases, taking pomegranate with medicine brings about its disadvantages such as AIDS or mental illness.

 Pomegranate juice should not be given to a person suffering from influenza, cough, and constipation.  Pomegranate controls blood pressure. If medicine is taken along with its intake, the effects can be wrong.  Because both fruit and medicine will have their effect on blood pressure
  Advantages and uses of pomegranate:

 If you have a memory related problem, then you should eat pomegranate regularly.  It is also very useful for people who have a problem of blood pressure.  It does not let the joints become weak, it makes the bones strong.

 Eating pomegranate does not increase fat.  Drinking its juice is beneficial when you feel nauseous.  It is also effective in diarrhea.  Pomegranate juice helps in fighting cancer.  It is also beneficial for the patient of arthritis.  Pomegranate increases the amount of oxygen in the blood.  Pomegranate does not allow blood clots to form in the body.

To see
 It helps in keeping the blood flow in the body normal.  Pomegranate does not let you look old before time.  A pregnant woman should drink pomegranate juice every day.  Due to this, you will not have to face illness like low weight of the child.  Pomegranate also plays an important role in preventing breast cancer and lung cancer.

 In summer, pomegranate must be included in your diet.  |  Pomegranate intake helps in controlling problems related to teeth.  Pomegranate helps in retaining skin moisture.  This protects us from nail pimples.  Sun rays do not affect the skin negatively due to its consumption.

 Come, what are the benefits of this virtuous fruit?  And at what time they are suitable for patients with which disease.  Knowing this will end your trouble.  Pomegranate is the owner of many qualities, its consumption will get rid of many diseases!

 To increase blood levels that help increase blood levels, doctors first ask to eat pomegranate.  Pomegranate seed is very beneficial for the body, it makes blood.  Pomegranate is very important for anemia patient.

 Control diabetes: Pomegranate juice contains fructose, which does not increase blood sugar level!  Diabetes patients are advised to reduce the intake of most other fruits and their juices, but they can consume pomegranate.

 Reduce the risk of cancer. Pomegranate removes the toxins present in the body, thereby preventing the development of fatal diseases like cancer.  It contains abundant antioxidants that excrete the body's toxins.

 Pomegranate is helpful in improving the digestive system, keeping the stomach, liver and heart activities healthy.  This increases hunger and reduces thirst.  Therefore it is considered very beneficial in summer.

1 comment:

Benefits of eating tamarind

इमली खाने के फायदे    बचपन में आपने इमली तो बहुत खाई होगी और हो सकता है अभी भी आप खाते हों लेकिन क्या आप इससे होने वाले फायदों के बारे में...